रतलाम।जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर रेलवे ने मंगलवार को एक बड़ा निर्णय लिया है. रतलाम मण्डल डिवीजन ने कहा है कि अब जिले में सभी यात्रियों को यात्रा के पहले कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
- रेलवे ने जारी किए आदेश
कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण रतलाम प्रशासन ने जिले में 9 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. जिले में पिछले 20 दिनों में 1000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद डी.आर.एम. विनीत कुमार गुप्ता ने रेल से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरुरी कर दी है. डी.आर.एम. कुमार ने कहा कि जिले के कई हिस्सों से लोग ईलाज के लिए गुजरात जाते हैं और वहां से भी कई लोग जिले में प्रवेश करते हैं. लोगों की इस आवाजाही से जिले में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ था, जिसके लेकर यह निर्णय लिया गया है.