मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: रेल यात्रियों को यात्रा से पहले दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

रतलाम में अब सभी रेल यात्रियों को यात्रा से पहले कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले के मद्देनजर रतलाम मण्डल डिवीजन ने यह निर्णय लिया है.

Ratlam
रतलाम

By

Published : Apr 13, 2021, 4:53 PM IST

रतलाम।जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर रेलवे ने मंगलवार को एक बड़ा निर्णय लिया है. रतलाम मण्डल डिवीजन ने कहा है कि अब जिले में सभी यात्रियों को यात्रा के पहले कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

रतलाम
  • रेलवे ने जारी किए आदेश

कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण रतलाम प्रशासन ने जिले में 9 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. जिले में पिछले 20 दिनों में 1000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद डी.आर.एम. विनीत कुमार गुप्ता ने रेल से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरुरी कर दी है. डी.आर.एम. कुमार ने कहा कि जिले के कई हिस्सों से लोग ईलाज के लिए गुजरात जाते हैं और वहां से भी कई लोग जिले में प्रवेश करते हैं. लोगों की इस आवाजाही से जिले में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ था, जिसके लेकर यह निर्णय लिया गया है.

लापरवाहीः खुलेआम घूम रहा कोरोना संक्रमित, वीडियो हुआ वायरल

  • जिलाधिकारी ने की मांग

कोरोना के दूसरे फेस में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रतलाम के जिलाधिकारी ने रेल मण्डल के डी.आर.एम. से रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर सेंटर और रतलाम के रेलवे डिवीजन अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज कराने की मांग की है. जिलाधिकारी ने डी.आर.एम. को पत्र लिखकर रेलवे अस्पताल में रतलाम समेत अन्य जिलों के कोरोना मरीजों का इलाज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details