मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: गैंगरेप और हत्या के मामले में थाने से फरार हुए आरोपी, पुलिस ने फिर से किया गिरफ्तार

पलाश गांव के पास बालिका के साथ गैंगरैप और हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें दो फरार हो गए थे, इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Police arrested both the accused who escaped from the police station in the case of mollestation and murder
गैंगरेप और हत्या के मामले में थाने से फरार हुए दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 4:10 AM IST

रतलाम। पलाश गांव के पास बालिका के साथ गैंगरैप और हत्या के मामले में गिरफ्तार होने के बाद बिलपांक थाने से फरार हुए दोनों आरोपियों को फिर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पहले फरार आरोपी रवि को मंगलवार को धराड़ के पास से पकड़ा गया था, वहीं दूसरा फरार आरोपी दिपला उर्फ दीपक बुधवार को धोलका गांव के पास पकड़ा गया है. आरोपी सोमवार रात पुलिसवालों को चकमा देकर भाग गए थे.

पलाश गांव के पास 12 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद तीन आरोपियों ने उसकी पानी में डुबो कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद रतलाम पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया, लेकिन सोमवार शाम को मेडिकल के बाद बिलपांक थाने पर पहुंचे आरोपियों में से दो आरोपी रवि और दीपक उर्फ दीपला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए थे.

जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश में पूरे क्षेत्र का चप्पा-चप्पा तलाश रही थी, वहीं आरोपियों में से रवि निनामा बिलपांक से धराड जाने वाले एक कच्चे रास्ते से भागा था और रास्ते के बीच जंगल में छुपा हुआ था. उसे मंगलवार सुबह करीब दस बजे पुलिस दल ने धर दबोचा.

वहीं पुलिस टीम ने दिपला उर्फ दीपक को मंगलवार को धोलका के पास स्पाट भी कर लिया था, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका था. दिपला के धोलका के आसपास होने की सूचना पर पुलिस टीमों ने उसी इलाके में सर्चिंग शुरु की और गांव के लोगों ने फरार आरोपी दीपला उर्फ दीपक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बहरहाल इस मामले में फरार हुए दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, लेकिन इस गंभीर लापरवाही के मामले में आरोपियों के फरार होने की घटना की जांच की जा रही है. वहीं इसमें दोषियों के खिलाफ अनुशातनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details