रतलाम। जिले की मलखंब खिलाड़ियों की टीम 29 अगस्त को दिल्ली में होने वाले फिट इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रतलाम के होनहार मलखंब खिलाड़ी इस प्राचीन खेल की हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन करेंगे.
29 अगस्त को जिले के खिलाड़ी दिखाएंगे मलखंब का दम, दिल्ली में होगी प्रतियोगिता - madhya pradesh news
29 अगस्त को दिल्ली में होने वाले फिट इंडिया कार्यक्रम में रतलाम के खिलाड़ी मलखंब की प्रस्तुति देंगे. मलखंब की प्रस्तुति के लिए देशभर से जिले के 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर केंद्र सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम में देश की प्रतिभावान खेल प्रतिभाओं को प्रदर्शन करने का अवसर दिया जा रहा है. जिसमें भारत के प्राचीन खेल मलखंब के प्रदर्शन के लिए देशभर से रतलाम के 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. मलखंब की इस टीम का नेतृत्व जितेंद्र सिंह राणावत कर रहे हैं. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रतलाम और देश का नाम रोशन कर चुके हैं.
खिलाड़ियों मलखंब की तैयारी शहर के जवाहर व्यायामशाला में करते है. वहीं फिट इंडिया कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था भी शहर के नेहरू स्टेडियम में की गई है. जहां रतलाम के इन युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते हुए लाइव दिखाया जाएगा.