रतलाम(Agency, ANI)।जिले के आलोट में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह का आयोजन ऐतिहासकि बन गया. सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले कुल 235 जोड़ों ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' को सुना और फिर विवाह के बंधन में बंधे. इस मौके पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा, ''मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत मंडप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया. पीएम के मन की बात सभी लोगों ने मन से सुनी."
ऐतिहासिक बना 100 वां एपिसोड :पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 100वां एपिसोड रिकॉर्ड लोगों ने सुना. आलोट में 235 दुल्हा-दुल्हन और करीब 20 हजार बारातियों ने पीएम के 'मन की बात' को बड़ी ही ध्यान से सुना. सांसद अनिल फ़िरोज़िया ने सामूहिक विवाह में पीएम मोदी के 'मन की बात' के प्रसारण के लिए एक बड़ी एलईडी की व्यवस्था की. वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने से पहले सभी कपल ने स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया के साथ पीएम मन की बात देखी. बता दें कि ये कार्यक्रम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था और हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है.