रतलाम। जिले के जावरा में इनकम टैक्स विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने वर्धमान साल्वेंट इंडस्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है. वर्धमान साल्वेंट इंडस्ट्री, अम्बिका साल्वेंट कंपनी की ही एक फर्म है, जो मंदसौर से संचालित होती है. इस कार्रवाई में इंदौर, भोपाल और रायपुर के अधिकारी शामिल हैं.
रतलाम: वर्धमान साल्वेंट इंडस्ट्री पर आयकर विभाग का छापा - जावरा
रतलाम के जावरा में इनकम टैक्स विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने वर्धमान साल्वेंट इंडस्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है, वहीं अभी तक जांच जारी है.
फैक्टरी
रतलाम के जावरा में भी आज इनकम टैक्स विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने कार्रवाई की है. आईटी की टीम रतलाम के जावरा में बाराती बनकर पहुंची. ट्रैवलर गाड़ी पर शादी के स्टिकर लगाकर आईटी अधिकारी छापा मारने पहुंचे है. अधिकारियों ने जावरा के वर्धमान साल्वेंट इंडस्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है, जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है. हालांकि इस कार्रवाई में अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है.