मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आलोट में 21,159 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

जिले में भी पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. पहले दिन आलोट विकासखंड में 21,159 बच्चों को दवाई पिलाई गई.

Pulse polio campaign started
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

By

Published : Feb 1, 2021, 12:47 AM IST

रतलाम। जिले के आलोट विकासखंड में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार से की गई. वहीं इस मौके पर सिविल हॉस्पिटल आलोट में 1995 से कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग के छह कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया. वहीं पहले दिन 21,159 बच्चों को दवा पिलाई गई.

जानकारी के अनुसार विकासखंड में 212 बूथ एवं 55 चलित बूथ पर रविवार को प्रथम दिन 21,159 बच्चों को दो बूंद की दवाई पिलाई गई. अभियान 2 फरवरी तक चलेगा और 2 फरवरी तक 31, 560 बच्चों को दो बूंद की दवाई पिलाने का लक्ष्य है. वहीं सिविल हॉस्पिटल आलोट में सन 1995 से कार्य कर रहे एएनएम सुनीता शक्तावत, स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकाश खरे, सुशीला खरे, भेरुलाल सोलंकी, ईश्वर लाल खत्री, जमील भाई का सम्मान प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल कादिर ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details