रतलाम। शहर में भी दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर CAA और NRC का विरोध शुरू हो चुका है. मुस्लिम समाज के नागरिक इस कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. शहर के अशोक नगर में ये धरना जारी है, जहां महिलाएं और पुरुष हाथों में तख्तियां लेकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. दरअसल जिले में जारी धारा 144 को हटाने के बाद मुस्लिम समाज ने ये धरना शुरू किया है, जो बीते 24 घंटों से जारी है.
रतलाम : शाहीनबाग की तर्ज पर CAA और NRC के विरोध में धरना प्रदर्शन - protest against CAA and NRC
रतलाम में धारा 144 हटते ही CAA और NRC का विरोध दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर हो रहा है. ये धरना शहर के मुस्लिम समाज ने अशोक नगर में शुरू किया है.
ये भी पढ़ें - शाहीन बाग: CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी, दुकानें बंद होने से कारोबारियों को नुकसान
दरअसल शहर में लंबे समय से जारी धारा 144, 26 जनवरी 2020 को हटा ली गई है. जिसके बाद शहर के मुस्लिम समाज के लोगों ने CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर अब छोटे शहरों में भी मुस्लिम समाज के लोग CAA और NRC के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी अशोक नगर में की गई है.
ये भी पढे़ं- शाहीन बाग पर सियासत : शरजिल इमाम के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए भेजी टीम