नई दिल्ली: CAA और NRC के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले सड़क को कालिंदीकुंज और सरिता विहार के पास बंद किया गया है.
सड़क बंद होने की वजह से इस रास्ते से आवागमन बंद है. वहीं शाहीन बाग मार्केट की दुकानें भी इस प्रदर्शन के चलते बंद है जिसके कारण आर्थिक नुकसान हो रहा है.
शाहीन बाग मार्केट की दुकानें बंद
शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन में महिलाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रही हैं. उनकी मांग है कि CAA और NRC को वापस लिया जाए. इस प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग मार्केट की दुकानें भी बंद हैं. जिसकी वजह से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. शाहीन बाग मार्केट एक जाना-माना मार्केट है जिसमें दर्जनों दुकानें हैं.