रतलाम। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें धोखेबाज बताया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ हर कदम पर धोखा किया है. प्रियंका रतलाम में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम किया है उनका कर्ज माफ किया है. गरीबों के लिए बीजेपी ने कुछ नहीं किया और न ही किसानों और नौजवानों को सुरक्षित रखा. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने 5 साल पहले दिखाए सपनों को चूर-चूर कर दिया.साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी मुद्दे की बात नहीं कर रही है सिर्फ प्रचार पर जोर दे रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में अहंकार है साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य बदलेगा.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी कहते है कि उन्होंने 50 साल तपस्या की है और 5 साल तपस्या से देश चालाया है.तप करने से अहंकार कम होता है लेकिन इनका अहंकार बढ़ गया है.इस सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि जनता के बीच जाने का समय नहीं है केवल बड़ी-बड़ी मीटिंगों में भाषण देने आते है.खुद के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन्होंने 5 सालो में 5 मिनिट का समय नहीं दिया किसी गरीब और किसान के घर जाकर उसके हाल नहीं पूछे.प्रियंका ने किसानों ,युवाओं और आदिवासियों के अधिकार छीनने का आरोप भी लगाया.साथ ही उन्होंने कहा कि 12 हजार किसानों की आत्महत्या पर तपस्वी प्रधानमंत्री मौन है.