रतलाम। जिले के लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर हुई गैंगवार के आरोपियों का स्टेशन रोड पुलिस ने आज भी पैदल जुलूस निकाला और कॉलेज रोड के उसी इलाके में उनसे कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाई. हालांकि पुलिस किसी भी प्रकार के पैदल जुलूस निकालने से इंकार कर रही है, लेकिन इसके पीछे की वजह आम लोगों के बीच इन बदमाशों का डर और रसूख खत्म करना है.
पुलिस ने निकाला गैंगवार आरोपियों का जुलूस , लगवाई उठक-बैठक - गैंगवार आरोपियों का जुलूस
रतलाम में मंगलवार की दोपहर लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर हुई गैंगवार के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला गया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से उठक-बैठक लगवाई.
मंगलवार की दोपहर लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच गैंगवार हुई थी, जिसमें एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप के बदमाशों पर लाठियों, हॉकी और डंडे से हमला कर दिया था, जिसमें सुनील सूर्या घायल हो गया था. हमला करने वाले बदमाशों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
गैंगवार और मारपीट करने वाले कुछ अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी अभी शेष है. लेकिन पुलिस ने रंगदारी और आए दिन लोगों से मारपीट करने वाले इन बदमाशों का जुलूस निकालकर आम जनता और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के मन से इन बदमाशों का डर जरूर खत्म कर दिया है.