रतलाम। जिले के आलोट नगर में नगर परिषद द्वारा लगाए गए नलों से गंदा पानी आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे यहां रहने वाले लोग पानी के गंदा होने के चलते उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. लोगों का आरोप है कि, कई बार शिकायत के बाद भी नगर परिषद द्वारा समस्या का समाधान नहीं कराया गया है.
आलोट में नहीं थम रहा नलों से गंदा पानी आने का सिलसिला, लोग हो रहे परेशान
आलोट नगर में नगर परिषद द्वारा लगाए गए नलों से गंदा पानी आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे यहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, जिले के आलोट रहवासियों का कहना है कि, नगर में गंदा और मटमैला पानी लंबे समय से आ रहा है. नगर परिषद को इस समस्या की जानकारी देने के बाद भी अस्थाई रूप से अभी तक समाधान नहीं किया गया. इसके कारण आए दिन नल में गंदा पानी आ रहा है.
वार्ड क्रमांक 5 के रहवासी रतन लाल चौधरी ने बताया कि, हफ्ते में दूसरी बार नलों से गंदा एवं मटमैला पानी आ रहा है जो पीने योग्य नहीं है. जिसको पीने से बीमारी को आमंत्रित देने जैसा है. बड़ी बात यह है कि, नगर परिषद द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जाती है. इसके कारण पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. नगर परिषद के प्लंबर शराफत अली का कहना है कि, सोमवार को फिल्टर प्लांट खराब होने के कारण खराब ब्लीचिंग पाउडर डल गया था. जिसके कारण पानी साफ नहीं हो पाया. वही कुछ जगह पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त होने के कारण जल प्रदाय नहीं किया गया है. अब फिल्टर प्लांट की सफाई कर पाइपलाइन को भी सही कर दिया गया है.