मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: सड़क निर्माण के लिए निजी मकान को तोड़ रही नगर पालिका, स्थानीय लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - सड़क निर्माण रतलाम

रतलाम के जावरा में मालीपुरा निवासियों ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर गुरूवार को एसडीएम राहुल नामदेव धोटे के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मालीपुरा निवासियों ने कहा है कि सड़क निर्माण कार्य में अधिकारी कर्मचारी स्वामित्व की भूमि को तोड़ने की धमकी देते हुए सड़क निर्माण करा रहे है.

Municipality breaking private houses for road construction
लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 23, 2020, 1:24 AM IST

रतलाम। जावरा नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के वार्डों में किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अधिकारी कर्मचारी सांठ गांठ कर स्वामित्व की भूमि को तोड़ने की धमकी देते हुए जबरन सड़क निर्माण करा रहे है. जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 19-20 बड़ा मालीपुरा निवासियों ने गुरूवार को एसडीएम राहुल नामदेव धोटे के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बड़ा मालीपुरा रहवासियों ने बताया कि पुरानी सड़क के स्थान पर नर्ई आरसीसी सड़क निर्माण कार्य हिरालाल चक्की से नर्ईम के मकान तक पूूर्ण किया जा चुका है. मोहल्ले में पारिवारिक व क्रयशुदा मकान है. जिनके समस्त दस्तावेज भी उपलब्ध है. नपा द्वारा सड़क निर्माण के लिए किसी व्यक्ति के स्वामित्व की भूमि नहीं ली गई और ना ही कोर्ई चढ़ाव-ओटले तोड़े गए. लेकिन नपा कर्मचारी प्रतिदिन आकर ओटले-चढ़ाव तोड़ने की धमकी दे रहे हैं.

मोहल्लेवासियों ने कहा कि पूर्व में सड़क 7 फीट थी, जिस पर से झांकिया व मोर्हरम निकल रहे थे. वर्तमान में सड़क 9 से 10 फीट होकर साईड में नालिया बनी है. जिस पर नपा द्वारा आरसीसी निर्मित कर सड़क निर्माण कर रही है. इस तरह से सड़क की चौड़ाई 12 फीट हो रही है. ऐसी स्थिति में किसी के भी स्वामित्व के चढ़ाव-ओटले तोडने का प्रश्न खड़ा नहीं होता.

मोहल्लेवासियों ने वर्तमान में निर्मित सड़क पर ही आरसीसी सड़क निर्माण करने के आदेश प्रदान करने की मांग एसडीएम से की है. इस दौरान कृष्णा अखेड़िया, मैैना बार्ई, रईस, शेेरू भार्ई, हिमांशु, गुलाम हुसैैन, मोह मद यूनुस, मुस्तकीम, किशन, इकबाल हुसैैन, मनोहर, विरेन्द्र, फिरदोस बी, अशरफ हुसैन आदि रहवासी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details