रतलाम। जिले के त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में एक बार फिर नगर निगम का बुलडोजर चला है. निगम के अमले ने दुकानदारों के किए गए अतिक्रमण को हटाया है. नगर निगम प्रशासन ने यहां पर गुमटी संचालकों द्वारा बनाये गये पक्के निर्माण को तोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन दुकानदारो के अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के बाद निगम अमले ने यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले गुमटीधारियो के पक्के निर्माण पर जेसीबी चलाई है.
नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर की अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई - त्रिपोलिया गेट
रतलाम में नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की है. जिसमें गुमटीधारियों के पक्के निर्माण पर जेसीबी चलाई है.
दरअसल त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में दुकानदारों और गुमटीधारियों के किए गए अतिक्रमण से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी. जिस पर निगम प्रशासन ने नोटिस जारी कर अवैध अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दुकानदारों को दिया था. लेकिन दुकानदारों के अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से निगम प्रशासन ने जेसीबी से पक्के निर्माण को तोड़ दिया है. वही गुमटीधारियो ने निगम की कार्रवाई भेदभाव पूर्ण बताया गया है. उनका कहना था कि सभी यही जेसीबी लेकर आ जाते है. जबकि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण से सड़के सक्रिय हो चुकी है.