रतलाम।रतलाम रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में एक शादी समारोह में पुलिस द्वारा विघ्न डालने से बवाल हो गया. दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान आधी रात को पुलिस थाने पहुंचे ओर धरने पर बैठ गए. आरोप है कि शादी समारोह में चल रहे डीजे को बंद कराने आये दो पुलिस जवानों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की. धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन ने चेतावनी दी कि जब तक पुलिस कर्मियों पर करवाई नहीं होगी, वह फेरे नहीं लेंगे. करीब तीन घंटे तक धरना देने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.
दोनों पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग :रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में सोलंकी परिवार का विवाह समारोह चल रहा था. डीजे भी बज रहा था. रात करीब सवा 11 बजे आए दो पुलिस कर्मी पंकज और शोभाराम यहां पहुंचे. दोनों जवानों ने डीजे बंद कराने के लिए कहा. इस बात पर शादी समारोह में शामिल महिलाओं के बीच विवाद हो गया. महिलाओं का आरोप है कि दोनों पुलिस वालों ने बदतमीजी की. इसके बाद शादी समारोह में मेहमानों के बीच पुलिस के खिलाफ रोष फैल गया. दोनों पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान रात करीब 12 बजे जीआरपी चौकी पहुंचे.