रतलाम।आज के समय में ईमानदारी कम ही देखने को मिलती है लेकिन रतलाम जिले के एक नाबालिग लड़के ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है. जिसके बाद लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस नाबालिग लड़के ने सकड़ पर मिले मोबाइल फोन को थाने में जमा करवाया.
नाबालिग ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिले मोबाइल फोन थाने में कराया जमा - ईमानदारी का परिचय
जावरा शहर के एक नाबालिग ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले फोन को थाने में जमा करवाया.
नाबालिग लड़के ने बताया कि उसके छोटे भाई को मोबाइल फोन हाईवे पर मिला था. जिसके बाद उनके मन में विचार आया कि जिसका भी फोन है उसे वापस दिया जाए. जिसके चलते दोनों भाई थाने पहुंचे और पुलिस को मोबाइल फोन वापस दिया. पुलिस ने मोबाईल गुम होने की शिकायत करने वाले मोबाइल मालिक नदीम खान को नाबालिग के हाथों ही फोन दिलवाया.
शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि हमे चार दिन पहले शिकायत मिली थी कि एक शख्स का मोबाइल फोन सड़क किनारे गिर गया. जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच करना शुरू किया. लेकिन उससे पहले ही इस लड़के ने थाने में आकर मोबाइल फोन दे दिया और ईमानदारी की मिसाल पेश की.