मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग के बाद बचाव दल मुस्तैद, अगले 48 घंटे में हो सकती है तेज बारिश - नदी नाले उफान पर

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है, रतलाम में भी पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट पर है.

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

By

Published : Aug 26, 2019, 10:19 PM IST

रतलाम।जिले में तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में रतलाम सहित मालवा के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के जोर पकड़ने की वजह से एक बार फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. रतलाम में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिले में अब तक 41 इंच से ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. जोकि औसत बारिश से 5 इंच ज्यादा है.


अच्छी बारिश से जिले के सभी छोटे-बड़े जल स्त्रोत लबालब हो गए हैं, बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर हैं, जबकि शहरी क्षेत्र की निचली बस्तियों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details