रतलाम। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले अस्थायी कोरोना वॉरियर्स ने स्थायी करने की मांग को लेकर एसडीएम राहुल नामदेव धोटे के नाम सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत को ज्ञापन दिया है.
अस्थायी कोरोना वॉरियर्स की ने की स्थायी करने की मांग, सौंपा ज्ञापन - अस्थायी कोरोना वॉरियर्स
रतलाम के जावरा में लॉकडाउन के दौरान सेवा दे रहे कोरोना वॉरियर्स ने स्थायी करने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, माननखेड़ा के समस्त कोरोना वॉरियर्स ने अधिकारियों को बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी में पुलिस स्टाफ की कमी के कारण 22 मार्च से लागू लॉकडाउन में दिन-रात पुलिस के सहायक बनते हुए अनेक चौराहे पर ड्यूटी दी है और दे रहे हैं. वॉरियर्स ने अपने और अपने परिवार की जान की परवाह ना करते हुए बिना स्वार्थ के पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान किया,
कोरोना वॉरियर्स ने दिए ज्ञापन में बताया कि पहले भी उज्जैन सिंहस्थ में ड्यूटी देने वाले युवाओं को प्रदेश शासन द्वारा स्थायी किया गया था. इसी कड़ी में ग्राम माननखेड़ा कोरोना वॉरियर्स ने भी सेवाएं देने वाले सभी वॉरियर्स को स्थायी करते हुए सदस्यों को प्रतिमाह मानदेय देते हुए होमगार्ड में संविलयन करने, वर्दी प्रदान कर पुलिस व्यवस्था से संबंधित कार्यो में कोरोना वॉरियर्स को नियुक्त करने की मांग की है.