रतलाम। जावरा में एसडीएम ने अरनिया पीठा मंडी में छापा मारकर कार्रवाई की है, जिसमें बड़ी मात्रा में सरकारी चावल की कालाबाजारी पकड़ी गई है. एसडीएम राहुल धोटे ने अरनिया पीठा मंडी में राशन का 500 बोरी सरकारी चावल जब्त किया है. जिसकी ट्रक में भरकर हेराफेरी की तैयारी की जा रही थी.
रतलामः जावरा एसडीएम ने की छापेमार कार्रवाई, बढ़ी मात्रा में सरकारी चावल जब्त
जावरा में एसडीएम ने अरनिया पीठा मंडी में छापा मारकर कार्रवाई की है, जिसमें 500 बोरी सरकारी चावल जब्त किया है. कार्रवाई में अरनिया पीठा मंडी के गोदाम को सील किया गया है.
500 बोरे सरकारी चावल जब्त
एसडीएम ने मुखबीर की सूचना पर ये कार्रवाई की है, जिसके बाद 105 और 137 नंबर के दो गोदामों को सील कर दिया है. इन गोदामों का आवंटन रद्द किया है. वहीं सभी गोदामों की जांच की बात कही है. इसके पहले भी जावरा में सरकारी चावल की हेराफेरी पकड़ी जा चुकी है, लेकिन इस हेराफेरी के असली मास्टर माइंड अब भी पकड़ से दूर हैं. जल्द ही इस कालाबाजारी को बंद किया जाएगा.