मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: आयकर विभाग ने तीन सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप - sarafa market

रतलाम में आयकर विभाग की टीम ने रतलाम के लुणावत ज्वैलर्स, गहना ज्वैलर्स और हीरामणी ज्वैलर्स पर कार्रवाई की है, इसके दो दिन पहले भी आयकर विभाग ने इसी तरह की कार्रवाई में 5 करोड़ की अघोषित आय के एक मामले का खुलासा किया था.

रतलाम: आयकर विभाग ने तीन सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा

By

Published : Mar 8, 2019, 10:19 PM IST

रतलाम। आयकर विभाग ने शुक्रवार को अचानक शहर के सराफा बाजार में सर्वे की कार्रवाई शुरु कर दी, जिससे व्यापारियों में हड़कंप का महौल बन गया. आयकर विभाग की टीम ने रतलाम के लुणावत ज्वैलर्स, गहना ज्वैलर्स और हीरामणी ज्वैलर्स पर कार्रवाई की है.

रतलाम: आयकर विभाग ने तीन सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

आयकर विभाग कीटीम ज्वैलर्स के बैंक अकाउंट और दस्तावेजों की जानकारी जुटा रही है. हालांकि अभी तक इस कार्रवाई में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं सर्वे कर रहे अधिकारियों ने जांच से पहले कुछ भी कहने से इनकार किया है.

गौरतलब है कि ठीक दो दिन पहले भी आयकर विभाग ने रतलाम के व्यवसायी पर इसी तरह की कार्रवाई की थी, जिसमें विभाग ने व्यवसायी के चार ठिकानों पर छापा मारा था. इस कार्रवाई में 5 करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details