मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: ग्रीनटॉप RPF खेल मैदान खिलाड़ियों के लिए बन रहा वरदान, इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं

रतलाम का ग्रीनटॉप RPF खेल मैदान खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान जैसी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. रतलाम के करीब 120 खिलाड़ी प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं.

ग्रीनटॉप RPF खेल मैदान

By

Published : May 4, 2019, 3:39 PM IST

Updated : May 4, 2019, 11:57 PM IST

रतलाम। क्रिकेट के नक्शे पर मध्यप्रदेश के रतलाम की क्रिकेट प्रतिभाएं भी उभरकर सामने आ रही हैं. जिसकी मुख्य वजह रेलवे द्वारा बनवाया गया ग्रीनटॉप आरपीएफ खेल मैदान है. यहां के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर के मैदान जैसी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. वहीं यहां से अब तक अलग-अलग आयु वर्ग के 20 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

दरअसल, साल 2007-08 में रेलवे ने आरपीएफ खेल मैदान और क्रिकेट के लिये अंतराष्ट्रीय स्तर के टर्फ विकेट का निर्माण शुरू करवाया था. 2012-13 में बनकर तैयार हुए इस खेल मैदान पर सैकड़ों खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं. यहां के बच्चे क्रिकेट कोचिंग के लिये इंदौर, बड़ौदा या मुंबई न जाएं, इसके लिए रेलवे के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी यहां बच्चों को कोचिंग भी दे रहे हैं.

ग्रीनटॉप RPF खेल मैदान

वहीं इस खेल मैदान को मेंटेन करने में यहां के खिलाड़ियों और कोच को खुद मेहनत करनी पड़ती है. ग्राउंड स्टाफ की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद खिलाड़ी, कोच, रेलवे कर्मचारी और आरपीएफ स्टाफ के लोग मिलकर इस खेल मैदान को सहेज रहे हैं. वर्तमान में इस खेल मैदान पर करीब 120 खिलाड़ी प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं. फिलहाल इस मैदान पर डिविजनल क्रिकेट मैच हो रहे हैं और जल्दी ही एमपीसीए के मैच भी कराये जा सकेंगे.

कोच लोकपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि रेलवे ने रतलाम शहर को क्रिकेट मैदान के रूप में बड़ी सौगात दी थी. आज यहां के करीब 20 खिलाड़ी अंडर 13, अंडर 19 और महिला क्रिकेट टीम में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यहां खेल रहे खिलाड़ियों का कहना है कि इस खेल मैदान पर खेल कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान जैसा अनुभव मिल रहा है.

Last Updated : May 4, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details