रतलाम। पिछले 3 से चार दिनों में चली शीतलहर से ग्रामीण अचंलों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है. फसलों की नुकसानी का आंकलन करने और सर्वे कर बीमा कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह सोलंकी और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चन्द्रवत किसानों के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर एसडीएम राहुल नामदेव धोटे को फसलों में हुई नुकसानी का सर्वे करवाने और मुआवजा दिलाने की मांग की.
फसलों पर पड़ा पाला, एसडीएम को ज्ञापन सौंपाकर मुआवजे की मांग - पिपलौदा ब्लॉक
शीतलहर से खेतों में खड़ी फसलों पर पाला पड़ गया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फसलों की नुकसानी का आंकलन करने और सर्वे कर बीमा कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
फसलों को हुआ नुकसान
ज्ञापन में बताया गया कि पिपलौदा ब्लॉक के चिकलाना गांव, लसुडियानाथी गांव, भाटखेड़ा गांव, कालुखेड़ा गांव, सेमलिया गांव, पिंगराला गांव, जडवासा गांव, बरखेड़ी गांव, माननखेड़ा गांव, मोरिया गांव, मोयाखेड़ा गांव, ढोढर गांव और हनुमंतिया गांव में शीतलहर से खड़ी फसलें नष्ट हुई है. इसी मामले में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने चिकलाना गांव पहुंचकर नुकसान हुई फसलों का जायजा लिया, जिसके बाद नुकसानी का सर्वे करवाने और मुआवजा दिलाने की मांग की गई.