मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या

रतलाम के कनेरी गांव में कर्ज से परेशान होकर एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 6, 2019, 2:37 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 3:10 PM IST

रतलाम। जिले के कनेरी गांव में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. गौरतलब है कि कृषि मंत्री के प्रभार वाले जिले में कर्ज से परेशान किसान की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है. बता दें कि किसान जागदीश पाटीदार ने बीती रात जहरीली दवा पी ली थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

किसान ने की आत्महत्या

परिजनों के अनुसार जगदीश पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था, जिसके चलते उसने अपनी पूरी 5 बीघा जमीन बेचकर 30 लाख रुपए का कर्ज अदा कर दिया था, लेकिन निजी कर्ज कम नहीं नहीं हो रहा था, जिससे परेशान होकर किसान ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details