रतलाम।आलोट-राजस्थान की सामाजिक संस्था द्वारा शादी के सामान के नाम पर घटिया सामग्री और नकली जेवर दिए जाने का मामला सामने आया है. जांच करने पर सारे जेवर नकली पाए गए. इसको लेकर लोगों ने दुकान पर जमकर हंगामा काटा और सारे पैसे वापस करने की मांग की.
कन्या के नाम लुभावना ऑफर दिया
न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान जयपुर ने नगर के बड़ोद रोड पर एक ऑफिस खोला है. जिसमें वर-वधु दोनों पक्षों से नकदी रुपए लेकर उपहार में 100 वर्ग गज भूमि कन्या के नाम देने का लुभावना ऑफर दिया जाता है. कई आकर्षक सामान दिए जाने के पेंपलेट छपवाकर बाजार में बांटे गए. इस ऑफर को देखकर कई लोगों ने इस ऑफिस में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और वहां रुपए जमा करवाएं.
ये पिता नहीं हैवान है: लाचार बेटी को बनाया हवस का शिकार
मंगलवार को एक व्यक्ति ने ऑफिस में जाकर 39,000 जमा करवाए. उस समय ऑफिस में बैठे व्यक्ति ने उन्हें एक जोड़ी पायल, बिछिया, मंगलसूत्र और सोने की नाक- कान की बाली और शादी के अन्य सामान दिए. इन सब की जब जांच की गई तो वह नकली पाया गया. युवक अपने परिजनों के साथ ऑफिस में पहुंचा और वहां जमकर हंगामा किया. जिसके बाद उसके सारे पैसे वापस कर दिए गए.