मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसलों की पत्तियों पर जमने लगी बर्फ, किसानों को सताने लगी चिंता - रतलाम न्यूज

रतलाम में रात का तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं ठंडी हवाओं के कारण ग्रामीण इलाकों में फसलों की पत्तियों पर बर्फ की परत जम गई है. जिससे किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगई है.

Cold wave outbreak
शीतलहर का प्रकोप

By

Published : Jan 29, 2021, 1:44 PM IST

रतलाम। जनवरी के आखिरी दिनों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. रतलाम जिले में रात का तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जिससे ग्रामीण इलाकों में फसलों की पत्तियों पर बर्फ की परत जम गई है. चना, मटर और मशहूर जैसी फसलों में पाला पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है. बीते 4 दिनों से जारी शीतलहर के प्रकोप से अब फसलों पर भी असर पड़ने लगा है. वही किसानों को रात में सिंचाई करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर के प्रभाव से पाला पड़ने की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

शीतलहर का प्रकोप
जनवरी के आखिरी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर की तरफ से ठंडी हवाओं से मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. रतलाम जिले में भी न्यूनतम तापमान 5.6 दर्ज किया गया है. जहां पिछले 4 दिनों से कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. शीतलहर से जनजीवन को अस्त-व्यस्त है ही, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलों को नुकसान होने की आशंका भी बनी हुई है. मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है.
फसलों पर जमा बर्फ
बहरहाल कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने फसलों को पाले से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. किसानों को फसलों में हल्की सिंचाई और खेत की मेड़ पर फसल के अवशेष जला कर बचाव करने का सुझाव दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details