रतलाम। मंगलवार को उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट डिप्टी रेंजर तनवीर खान को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये रिश्वत उसके वन विभाग के ऑफिस में ही ली जा रही थी.
- रिश्वत लेत रेंजर गिरफ्तार
दरसअल, भ्रष्ट डिप्टी रेंजर ने लकड़ी की गाड़ी छोड़ने के बदले में सुलेमान खान से 1 लाख 20 हजार रूपए की रिश्वत की मांगी थी. इसके पहले सुलेमान खान 70 हजार रुपए दे चुका था और बचे हुए 50 हजार में से 25 हजार की रिश्वत लेने के लिए उसे डीएफओ ऑफिस बुलाया गया था. यही ट्रैप अरेंज कर लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने आरोपी डिप्टी रेंजर तनवीर खान को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.