रतलाम। जिले के राजीव नगर क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित घर के अंदर माता-पिता और उनकी 21 वर्षीय बेटी का शव मिला है. सुबह पड़ोसियों ने घर में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है, और मामले की जांच की जा रही है.
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की घर में ही गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - dead body of three member found of same family
रतलाम जिले के राजीव नगर क्षेत्र के एक घर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाश मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जिले के राजीव नगर में रहने वाले 50 वर्षीय गोविंद सिंह सोलंकी, उनकी 45 वर्षीय पत्नी शारदा और 21 वर्षीय बेटी दिव्या के शव उनके घर के दो कमरों में मिले हैं. जब पास में रहने वाले किराएदार ने तीनों के शव देखे, तो औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस घटना स्थल के साथ आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. एफएसएल की जांच पूरी होने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा.