मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किया चक्का जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया

पूरे देश के साथ ही रतलाम में भी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम किया गया. इसी के साथ रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महू-नीमच रोड को जाम किया.

Congress did road jam
कांग्रेस ने किया चक्का जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 10:41 PM IST

रतलाम। जिला कांग्रेस ने किसान आंदोलन के समर्थन में महू-नीमच रोड पर चक्का जाम किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फोरलेन रोड पर करीब 45 मिनट तक विरोध प्रदर्शन किया. करीब 15 मिनट तक रोड जाम करने में सफल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क से उठाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रोड़ से हट जाने के बाद महू-नीमच रोड पर यातायात फिर से शुरू हो सका. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

दो जगह किया चक्का जाम

दरअसल किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस ने देश के सभी जिलों और ब्लॉक में सड़कें जाम करने की घोषणा की थी. रतलाम में शहर और जिला कांग्रेस ने अलग-अलग जगह पर महू-नीमच रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा और किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेजावता में महू-नीमच रोड़ पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. फोरलेन पर बैठे हुए कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. झूमाझटकी के बीच पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाकर बाधित यातायात फिर से शुरू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details