मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम पूरी तरह से लॉकडाउन, जिले की सभी सीमाएं सील

प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रतलाम में प्रशासन ने सख्त होकर 31 मार्च को जिला पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है.

complete lock down in Ratlam on 31st march
रतलाम पूरी तरह से लॉकडाउन

By

Published : Mar 31, 2020, 5:27 PM IST

रतलाम। रतलाम को 31 मार्च के दिन पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. जिसका प्रशासन ने सख्ती से पालन भी करवाया है. वहीं जिले की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.

दरअसल प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों और सीमावर्ती जिले उज्जैन और बांसवाड़ा में कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 31 मार्च को पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे. इस दौरान शहर की चुनिंदा दवाई और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखी गई है. वहीं आम लोग भी घरों के अंदर रहकर पूर्ण डाउन का पालन करते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिले में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है.

बहरहाल इंदौर में कोरोना प्रभावितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर बना हुआ है और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details