रतलाम।रेलवे स्टेशन रतलाम पर चाइल्डलाइन टीम ने पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस से बिहार के 3 बच्चों को रेस्क्यू किया है. रतलाम चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना मिली थी कि पटना अहमदाबाद ट्रेन से कोटा रेलवे स्टेशन पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के संदेह में 8 बच्चों को उतारा गया है, जिसके बाद रतलाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की मदद से जब चाइल्डलाइन की टीम ने ट्रेन के बी-1 एसी कोच में तलाशी ली, तो उन्हें वहां तीन बच्चे मिले. जिन्होंने पूछताछ के दौरान पढ़ाई के लिए अहमदाबाद जाने की बात कही.
टीम को शक होने पर तीनों बच्चों को रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतार कर उनकी काउंसलिंग की गई, जिसके बाद रतलाम के अलावा आगे के स्टेशनों पर भी करीब 7 और 32 बच्चों को ट्रेन से उतार कर चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया है.
50 से ज्यादा बच्चों का रेस्क्यू
प्रारंभिक पूछताछ में ये मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का लग रहा है, जिसमें पटना से कई बच्चों को ट्रेन से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था. वहीं बच्चों को ट्रेन में लेकर जा रहा एक संदिग्ध व्यक्ति अपने आप को बच्चों का मामा होना बता रहा था, लेकिन बच्चों को ट्रेन से उतारने के बाद वह सामान लेने के बहाने चलती ट्रेन में सवार हो गया. चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ लग रहा है, जिसकी FIR रतलाम जीआरपी थाने पर भी दर्ज करवाई जा रही है. वहीं कोटा, रतलाम और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के संदेह में 50 से अधिक बच्चों का रेस्क्यू करवाया गया है.
ये भी पढ़े-MY अस्पताल में नर कंकाल और बच्ची के शव मिलने के मामले में कार्रवाई, दो SI और चार वार्ड बाय सस्पेंड