मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर और तीन विधायकों पर मामला दर्ज, जानिए वजह

रतलाम में सीएए के समर्थन में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे थे, जिसमें बीजेपी सांसद, विधायक सहित कई स्थानीय नेता शामिल हुए. प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भी रैली निकालने पर भाजपा के सांसद और तीनों विधायकों समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है.

Case registered against Ratlam MP and BJP MLAs
रतलाम सांसद और बीजेपी विधायकों पर मामला दर्ज

By

Published : Jan 9, 2020, 10:34 AM IST

रतलाम। जिले में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बिना परमिशन रैली निकालने पर भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर, तीनों विधायकों चेतन कश्यप, राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना समेत 35 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया.

रतलाम सांसद और बीजेपी विधायकों पर मामला दर्ज

धारा 144 लागू होने के कारण अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भी बुधवार को सीएए के समर्थन में इन सबने मौन रैली निकाली थी, जिसमें भाजपा के सांसद, विधायकों सहित कई स्थानीय नेता भी शामिल हुए थे.

एसडीएम के प्रतिवेदन पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन कश्यप, राजेंद्र पांडे और दिलीप मकवाना पर धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि सांसद गुमान सिंह डामोर पर एक दिन पहले ही झाबुआ में भी धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया था और इसके साथ ही भाजपा के स्थानीय नेताओं सहित कई लोगों पर भी धारा 188 में नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details