रीवा। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठ गए है. विधायक के धरने पर बैठ जाने से प्रशासन में हड़कंप में मच गया है. एसडीएम से लेकर पीएचई अधिकारी तक उन्हे मनाने में जुटे हुए है. लेकिन विधायक का कहना है कि जब तक कलेक्टर उनकी मांगों को नहीं मान लेते है तब तक वो धरने से नहीं उठेंगे.
पानी की समस्या को लेकर बीजेपी विधायक का धरना जारी, कहा- कलेक्टर के आने के बाद ही खत्म होगा धरना - कलेक्टर
रीवा के मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल धरने पर बैठ गए है. विधायक पानी की समस्या के चलते धरने पर बैठ गए है. उनका कहना है जब तक कलेक्टर आकर धरना खत्म नहीं कराते तब तक मैं धरने पर बैठा रहूंगा.
विधायक प्रदीप पटेल ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. यहां के अधिकारी हमें सही जानकारी नहीं देते हैं. प्रशासन को अच्छी तरह से जानकारी है कि यहां पानी की किल्लत है पानी का जलस्तर नीचे गिरा है. पानी की कमी के कारण ही लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. धरने खत्म करने के सवाल पर बोलते हुए विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जब तक कलेक्टर समस्या के निराकरण की बात नहीं कहते हैं तब तक धरने पर वो बैठे रहेंगे.