रतलाम।श्रावण मास के चौथे सोमवार को रतलाम जिले के आलोट नगर में स्थित कल्पेश्वर महादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद भोलेनाथ को पालकी में बैठाकर मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया. इस साल कोरोना वायरस के चलते भोलेनाथ की सवारी नगर भ्रमण के लिए नहीं निकाली गई.
कोरोना के चलते भगवान भोलेनाथ को नगर नहीं सिर्फ मंदिर परिसर का कराया गया भ्रमण
श्रावण मास के चौथे सोमवार को रतलाम जिले के आलोट नगर में स्थित कल्पेश्वर महादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद भोलेनाथ को पालकी में बैठाकर मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया. इस साल कोरोना वायरस के चलते भोलेनाथ की सवारी नगर भ्रमण के लिए नहीं निकाली गई.
कल्पेश्वर महादेव
आलोट नगर में विराजित अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर से हर साल भोलेनाथ की सवारी नगर भ्रमण पर निकलती थी, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते प्रशासन और शंकर सवारी समिति के सदस्यों ने भोलेनाथ को पालकी में विराजित कर मंदिर परिसर का ही भ्रमण कराया, साथ ही महाआरती की गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
वहीं प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी वहां मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाए.
Last Updated : Jul 28, 2020, 11:51 AM IST