मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते भगवान भोलेनाथ को नगर नहीं सिर्फ मंदिर परिसर का कराया गया भ्रमण

श्रावण मास के चौथे सोमवार को रतलाम जिले के आलोट नगर में स्थित कल्पेश्वर महादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद भोलेनाथ को पालकी में बैठाकर मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया. इस साल कोरोना वायरस के चलते भोलेनाथ की सवारी नगर भ्रमण के लिए नहीं निकाली गई.

Kalpeshwar Mahadev
कल्पेश्वर महादेव

By

Published : Jul 28, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 11:51 AM IST

रतलाम।श्रावण मास के चौथे सोमवार को रतलाम जिले के आलोट नगर में स्थित कल्पेश्वर महादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद भोलेनाथ को पालकी में बैठाकर मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया. इस साल कोरोना वायरस के चलते भोलेनाथ की सवारी नगर भ्रमण के लिए नहीं निकाली गई.

गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस कर्मी

आलोट नगर में विराजित अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर से हर साल भोलेनाथ की सवारी नगर भ्रमण पर निकलती थी, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते प्रशासन और शंकर सवारी समिति के सदस्यों ने भोलेनाथ को पालकी में विराजित कर मंदिर परिसर का ही भ्रमण कराया, साथ ही महाआरती की गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

श्रद्धालुओं की भीड़

वहीं प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी वहां मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाए.

Last Updated : Jul 28, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details