रतलाम। जिले में इन दिनों आवारा सांडों का आतंक है और नगर निगम इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं जिले के हरदेव लाला की पीपली क्षेत्र में एक आवारा सांड ने हमला कर बुजुर्ग व्यक्ति नंदकिशोर शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल से घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
रतलाम: आवारा सांड के हमले से युवक घायल, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई घटना - रतलाम
रतलाम जिले के हरदेव लाला की पीपली क्षेत्र में एक आवारा सांड ने बुजुर्ग नंदकिशोर शर्मा हमला कर दिया. जिसके बाद घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
⦁ आवारा सांड ने मंदसौर निवासी नंदकिशोर शर्मा पर हमला कर दिया और उसे सींग से उठाकर पटक दिया.
⦁ घटना को देख आसपास के लोग भी दौड़कर अधेड़ को बचाने पहुंचे और बमुश्किल बुजुर्ग की जान बचाई गई.
⦁ आवारा सांड के हमले की घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
⦁ बता दें बीते 2 सालों में शहर में आवारा पशुओं की वजह से हुए हादसे में दो राहगीरों की जान जा चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
⦁ लगातार आवारा मवेशियों द्वारा हो रहे इस तरह के हमले के बावजूद नगर निगम आवारा पशुओं को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
⦁ रतलाम एसडीएम ने इस मामले में नगर निगम को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही है. इसके साथ ही शहर से आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश भी दिए है.