रतलाम।जिले के आलोट विकासखंड में कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धा पूरी मुस्तैदी से अपने अपने मोर्चे पर डटे हैं. इसी संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी और सफाई कर्मचारियों का फूल बरसा कर स्वागत किया.
प्रशासनिक अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसा कर स्वागत - पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत
संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे प्रशासनिक अधिकारी और सफाई कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
फूल बरसा कर किया स्वागत
पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत और उनके साथियों ने कोरोना योद्धाओं यानि प्रशासनिक अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. जितेंद्र गहलोत ने कहा कि जब हम अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे समय में प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी मदद भी कर रहे हैं. तो ऐसे में उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है.