रतलाम।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिसके बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है. इस दौरान पुलिस शहर में आज गश्त करते हुए बेवजह बाहर घूमने वालों और शांति भंग करने के मामले में 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
रतलाम : लॉकडाउन में घर से निकलते ही कहीं पड़े डंडे तो किसी को पहुंचाया गया जेल
रतलाम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते प्रशासन सख्त है, पुलिस गली मोहल्ले में गश्त कर रही है और बिना मतलब घर से बाहर घूमने वालों पर डंडे बरसा रही है और उठक-बैठक भी लगवा रही है.
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन सख्त
इस दौरान इंदौर से आये 2 युवकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, साथ ही पुलिस गली-मोहल्ले में खुलने वाली किराना दुकानों पर 188 के तहत कार्रवाई की. आज सुबह से ही घरों से बेवजह निकलने वालों पर कहीं पुलिस ने डंडे बरसाए तो कहीं उठक बैठक करवाकर समाझाइश देकर छोड़ दिया.
जावरा CSP विवेक सिंह और थाना प्रभारी ने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Apr 18, 2020, 8:27 PM IST