रतलाम। जिले के जावरा में सुबह हुए दुल्हन सोनू यादव अंधे कत्ल के 4 घंटों के भीतर ही शहर की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि सोनू यादव हत्याकांड का लगभग खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने पवन पांचाल नाम के युवक को हिरासत में ले लिया है. पवन पांचाल वही युवक है, जो घटना वाले दिन मुख्य आरोपी राम यादव उर्फ रामा निवासी रतलाम के साथ था. पुलिस ने वारदात के समय उपयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली है. मुख्य आरोपी राम यादव की तलाश जारी है.
सोनू यादव हत्याकांड का एक आरोपी 4 घंटे में गिरफ्तार, दूसरे की तलाश - रतलाम क्राइम न्यूज
रतलाम के जावरा में दिनदहाड़े दुल्हन हत्या कांड को अंजाम देने वाले आरोपी को मात्र 4 घंटे में पकड़ लिया है. पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया था.
एसपी गौरव तिवारी ने बताया, राम यादव, मृतका सोनू यादव से प्रेम करता था, सबसे बड़ी बात ये है कि सोनू यादव पहले से शादीशुदा थी, लेकिन राम यादव कुंवारा है. जब राम यादव को पता चला कि जावरा में सोनू यादव की शादी हो रही है तो वह आग बबूला हो गया. उसके बाद आरोपी ने सोनू यादव को मारने का प्लान बनाया. आरोपी अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से जावरा पहुंचा और दुल्हन सोनू यादव को फोन लगाया और बात की सोनू यादव ने उसे बताया कि वह पार्लर में है, वो वहां आ जाए. जिस पर आरोपी पार्लर पहुंचा और वारदात को अंजाम देकर बाइक से अपने साथी के साथ फरार हो गया.
पुलिस टीम ने हत्या में आरोपी की मदद करने वाले आरोपी को मात्र 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया, मुख्य आरोपी की गिरफ्तार के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही मुख्य आरोपी हिरासत में होगा. पूरे मामले में एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मात्र 4 घंटे में एक आरोपी को पकड़ लिया है. दूसरा आरोपी भी जल्द पुलिस हिरासत में होगा.