रतलाम। ब्राह्मणों का वास क्षेत्र में बाइक टकराने की पुरानी घटना को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया. देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे 52 साल के शख्स भरत ओझा की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए.
बाइक रखने के मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, बीच-बचाव करने पहुंचे एक व्यक्ति की मौत - बाइक टकराने
रतलाम में कुछ लोगों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक शख्स की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए.
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. हमला करने वाले एक पक्ष ने अस्पताल में भी जमकर हंगामा मचाया. हंगामे की सूचना पर सीएसपी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत करवाया. दरअसल ब्राह्मणों का वास क्षेत्र में रहने वाले विजय, वैभव और सौरभ ओझा पर सुभाष शहर के रहने वाले 6 से ज्यादा युवकों ने हमला कर दिया था.
वहीं माणक चौक थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.