रतलाम/जावरा।रतलाम जिले में लगातार बढते कोरोना संक्रमण के बीच 9 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसा करने के पीछे प्रशासन की कोशिश है कि कर्फ्यू के जरिए कोरोना संक्रमण कि इस चैन को तोड़ा जाए। जिले में बाहर से आने वालों की भी सख्ती जांच की जा रही है. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इस दौरान प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं की स्थिति सुनिश्चित बनाए रखी है.
रतलाम: 9 दिन का कोरोना कर्फ्यू, बाजारों में पसरा सन्नटा - corona
रतलाम, जावरा में बीते तीन दिनो मे 400 से ज्यादा संक्रमितों के मिलने से जिले में हालात तनावपूर्ण हैं। जिले में बीते 10 दिन में 18 लोगो कि जान जा चुकी है. मौतों का कुल आंकड़ा भी 110 के पार पहुंच गया है। ऐसे में सख्ती बेहद जरूरी है.
बीते 10 दिन में हुई 18 मौतें
रतलाम, जावरा में बीते तीन दिनो मे 400 से ज्यादा संक्रमितों के मिलने से जिले में हालात तनावपूर्ण हैं। जिले में बीते 10 दिन में 18 लोगो कि जान जा चुकी है. मौतों का कुल आंकड़ा भी 110 के पार पहुंच गया है। ऐसे में सख्ती जरूरी है. हालाकिं प्रशासन ने वैक्सीनेशन सहित दूसरी स्वास्थ्य सेवाओ में जरूरी छूट भी दी है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू के चलते बाजारों मे सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग घरो में रहकर कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। हालांकि इससे व्यापारी वर्ग में जरूर कुछ नाराजगी देखने को मिली है.