संबल योजना के 77 हजार हितग्राही पाए गए अपात्र, बढ़ सकता है आंकड़ा
रतलाम जिले में संबल योजना के 77 हजार हितग्राही अपात्र पाये गये है. वही 31 अगस्त तक करीब 80 हजार हितग्राहियों का सत्यापन अब भी बाकी है, जिसमें अपात्र हितग्राहियों की संख्या बढ़ भी सकती है.
संबल योजना के 77 हजार हितग्राही पाए गए अपात्र
रतलाम। जिले में संबल योजना के तहत बने श्रमिक कार्डों के सत्यापन में अब तक कुल 77हजार हितग्राही श्रमिक अपात्र पाए गए है. ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं, क्योंकि अभी 80 हजार श्रमिकों का सत्यापन किया जाना बाकी है. अपात्र हितग्राहियों को संख्या एक लाख के पार पहुंच सकती है.