मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संबल योजना के 77 हजार हितग्राही पाए गए अपात्र, बढ़ सकता है आंकड़ा

रतलाम जिले में संबल योजना के 77 हजार हितग्राही अपात्र पाये गये है. वही 31 अगस्त तक करीब 80 हजार हितग्राहियों का सत्यापन अब भी बाकी है, जिसमें अपात्र हितग्राहियों की संख्या बढ़ भी सकती है.

संबल योजना के 77 हजार हितग्राही पाए गए अपात्र

By

Published : Aug 27, 2019, 7:37 PM IST

रतलाम। जिले में संबल योजना के तहत बने श्रमिक कार्डों के सत्यापन में अब तक कुल 77हजार हितग्राही श्रमिक अपात्र पाए गए है. ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं, क्योंकि अभी 80 हजार श्रमिकों का सत्यापन किया जाना बाकी है. अपात्र हितग्राहियों को संख्या एक लाख के पार पहुंच सकती है.

संबल योजना के 77 हजार हितग्राही पाए गए अपात्र
खासबात यह है की शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों मे अपात्र हितग्राहियों की संख्या 3 हजार के मुकाबले 74 हजार है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की पूर्व सरकार ने संबल योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का श्रमिक पंजीयन कर सस्ती बिजली और अन्य लाभ हितग्राहियों को दिए थे, जिसका लाभ उठाकर हजारों अपात्र हितग्राहियों ने भी श्रमिक कार्ड बनवाऐ थे, जिसमें जिले के 77 हजार हितग्राही अपात्र पाये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details