रतलाम। पुलिस हिरासत में ढाबा संचालक द्वारा फांसी लगा लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है.ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी शीला सुराणा सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच किया गया है. गौरतलब है कि रविवार सुबह बिलपांक थाने के पूछताछ कक्ष में ढाबा संचालक का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. मृतक का नाम अवतार सिंह था, जिसे अफीम तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए शनिवार रात थाने लाया गया था.
पुलिस कस्टडी में ढाबा संचालक की मौत का मामला, टीआई सहित 6 पुलिसकर्मी लाइन अटैच - police negligence
पुलिस कस्टडी में ढाबा संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बिलपांक थाने के प्रभारी शीला सुराणा सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
दरअसल लेबड़ नयागांव फोरलेन पर स्थित गिल होटल के संचालक अवतार सिंह को अफीम की तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस बिलपांक थाने लेकर आई थी. जहां रविवार सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और मजिस्ट्रियल जांच करने के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके का मुआयना किया. जिसके बाद एसपी गौरव तिवारी ने बिलपांक थाना प्रभारी शीला सुराणा सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
बहरहाल बिलपांक थाने में हुई ढाबा संचालक की संदिग्ध मौत के मामले लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी पर कार्रवाई तो कर दी गई है, लेकिन पुलिस कस्टडी में हुई ढाबा संचालक की संदिग्ध मौत को लेकर अब भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.