मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम : अवैध लकड़ी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - tractor trolleys loaded with illegal wood seized

रतलाम में अवैध बबूल से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को अनुविभागीय अधिकारी ने पकड़ा, जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बीट प्रभारी आलोट के सुपुर्द किया गया.

5 tractor-trolleys loaded with illegal wood seized in Ratlam
अवैध लकड़ी5 tractor-trolleys loaded with illegal wood seized in Ratlam जब्त

By

Published : Feb 16, 2021, 10:14 AM IST

रतलाम :अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश कुमार शुक्ला और राजस्व टीम ने महिदपुररोड सड़क मार्ग के ग्राम खामरिया के पास से बबलू की लकड़ी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े, जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बीट प्रभारी आलोट के सुपुर्द किया गया.

अवैध लकड़ी जब्त

वन कर्मियों पर तस्करों का हमला, चोरी से सागौन काटते वक्त की घटना

लकड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप

पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर मदनलाल, कन्नीराम, लक्ष्मण, सुरेश, दिनेश आलोट के रहने वाले हैं, वन विभाग ने इनसे पूछताछ की लेकिन इन्होंने लकड़ियों के बारे में सही जानकारी नहीं दी. लंबे अंतराल के बाद प्रशासन द्वारा एकसाथ लकड़ी से भरे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ने के बाद लकड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों मे हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details