रतलाम। जिलेमें वाणिज्य कर विभाग के दो अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां ये गैर जिम्मेदार अधिकारी रेड जोन वाले जिलों से आकर वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय पहुंच गए. जिससे स्टेट जीएसटी के दफ्तर में हड़कंप मच गया. स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहने के लिए भेजा है. इस घटना से साफ हो जाता है कि, प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए, जहां सरकार पूरी कोशिश कर रही है, तो वहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.
रेड जोन से आकर ऑफिस पहुंच गए वाणिज्य कर विभाग के 2 अधिकारी, प्रशासन ने किया होम क्वारंटाइन
रतलाम जिले में वाणिज्य कर विभाग के दो अधिकारी गैर जिम्मेदार रवैया अपनाते हुए जिले के जीएसची कार्यालय पहुंच गए. जिससे दफ्तर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अधिकारियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन के लिए भेजा है.
वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त विजय नागर और कर अधिकारी केसी ठाकुर इंदौर और खरगोन जैसे रेड जोन वाले जिलों से आए थे. इसके बाद भी वे ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए रतलाम के जीएसटी ऑफिस आ पहुंचे. जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही सिटी एसडीएम ने टीम भेजकर मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को होम क्वारंटाइन करवाया.
सब कुछ जानते हुए बड़े अधिकारियों का दफ्तर आना एक बड़ी लापरवाही है, इससे संक्रमण फैलने पर वहां मौजूद कर्मचारियों को भी खतरा हो सकता था. जब ऐसे पढ़े-लिखे अधिकारी इस तरह से लापरवाही करेंगे, तो फिर आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है. बहरहाल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. जिससे किसी तरह के संक्रमण से बचा जा सके.