मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज से 2 और कोरोना मरीज डिस्चार्ज, जिले में 31 में से 29 मरीज हुए ठीक

रतलाम से कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है जहां आज दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले में 31 में से 29 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं वहीं दो का इलाज जारी है.

2 more corona patients discharged from medical college
रतलाम में 2 और कोरोना मरीज हुए ठीक

By

Published : May 27, 2020, 7:52 PM IST

रतलाम। जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर रतलाम जिले से एक सुखद खबर सामने आई है जहां 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित मेडिकल स्टाफ ने कोरोना को मात देने वाले मरीजों के लिए ताली बाजाकर उत्साह वर्धन किया.

कोरोना से जंग जीतने वालों का ताली बजाकर स्वागत

मेडिकल स्टाफ और जिला प्रशासन को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, जिले में कुल 31 कोरोना मरीज थे जिनमें से 29 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और उन्हें उनके घर भेज दिया गया है. अब सिर्फ 2 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है कोरोना से ठीक हुए दोनों मरीजों को कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी ने सेनिटाइजर के साथ-साथ विटामिन सी सहित कई जरुरी सामानों की किट दी. और इन्हें अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइंन रहने को कहा है.

रतलाम जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 31 मामले सामने आ चुके थे, इन सभी का इलाज रतलाम के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था. 27 मरीजों को पहले ही ठीक कर के उनके घर भेज दिया गया था, वहीं आज 2 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद कुल 29 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

रतलाम जिले का रिकवरी रेट 93% से अधिक हो गया है. इस मौके पर डिस्चार्ज हुए इन लोगों को कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज से विदाई दी गई है. मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुए मरीजों को फिलहाल 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करती रहेगी, वही जिले में बचे 2 मरीजों की हालत भी स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details