मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की नई पहल, महिलाओं को योजना से मिलेगा पढ़ने का मौका - कलेक्टर निधि निवेदिता

जिले की योजना 'बादल पर पांव है' दे रही महिलाओं को पढ़ने का मौका ,पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर.

कलेक्टर की नई पहल

By

Published : Aug 9, 2019, 5:18 PM IST

राजगढ़। जिले में महत्वाकांक्षी योजना "बादल पर पांव है" चल रही है. ये योजना महिलाओं को फिर से पढ़ने का मौका देगी. कलेक्टर निधि निवेदिता ने ने "बादल पर पांव है" योजना की शुरुआत की है. इस योजना में 10वीं और 12वीं में फेल होने वाली या फिर किसी कारण से अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ चुकी महिलाओं और युवतियों को आगे पढ़ने का मौका मिलेगा. जिले में 3 हजार महिलाओं को चिन्हित किया गया है. इससे कई महिलाएं लाभान्वित होंगी.
इस योजना को 39 केंद्रों में क्रियान्वित किया जा रहा है. महिलाओं को इसके तहत एडमिशन दिलवाया गया है, जहां पर इन महिलाओं की रेगुलर क्लासेस लगाई जा रही हैं, ताकि वे ओपन परीक्षाओं में शामिल हो सकें.

महिलाओं को मिलेगा पढ़ने का मौका


गौरतलब है कि पिछली 19 जुलाई को इसमें एक परीक्षा भी आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 2000 महिलाओं ने भाग लिया था. वहीं एमपी ऑनलाइन के द्वारा इन महिलाओं का राज्य ओपन परीक्षा के लिए फॉर्म भी भरवाया जाएगा और इन्हें 10वीं और 12वीं क्लास में उतीर्ण करवाकर स्वावलंबी बनाया जाएगा. इस योजना का पूरा खर्च जिला प्रशासन उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details