मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में लाठी लेकर घूम रहे ग्रामीण, पूरी रात दे रहे पहरा, जानें क्यों?

राजगढ़ के अरनिया गांव के ग्रामीण कोरोना वायरस से बचाने के लिए खुद ही पहरा दे रहे हैं, ताकि दूसरी जगह से कोई संक्रमित गांव में दाखिल न हो सके.

Why are the villagers guarded during lockdown
लॉकडाउन के दौरान इस गांव के ग्रामीण क्यों दे रहे हैं पहरा

By

Published : Apr 18, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Apr 18, 2020, 12:10 PM IST

राजगढ़। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी लोग अपने घरों में ही रहकर प्रशासन का सहयोग करें. इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस प्रशासन दिन रात इस काम में लगे हैं. इसी क्रम में राजगढ़ के अरनिया गांव के ग्रामीण दिन रात पहरा दे रहे हैं, ताकि पड़ोसी राज्य से कोई भी संक्रमित मरीज गांव में दाखिल न हो सके.

लॉकडाउन के दौरान इस गांव के ग्रामीण क्यों दे रहे हैं पहरा

अरनिया गांव के पूर्व सरपंच महेश्वर सिंह का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से गांव के नागरिक राजस्थान सीमा पर रस्सी बांधकर पहरा देते हैं, ताकि कोई व्यक्ति राजस्थान से यहां प्रवेश न कर सके, इसके लिए बारी-बारी से अपनी व्यवस्थानुसार वो बैठते हैं.

मौके पर रस्सी बांधने के साथ ही खाटिया-बिस्तर भी रख रखे हैं और गांव में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित ना हो पाए, इसके लिए ये प्रयास कर रहे हैं और इससे न सिर्फ गांव की सुरक्षा होगी, बल्कि प्रशासन की मदद भी कर पाएंगे और हमारे यहां पर कोई भी कोरोना से प्रभावित नहीं होगा.

Last Updated : Apr 18, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details