मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों की भीड़ से गुलजार रहे पर्यटक स्थल, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

नगर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल छोटा महादेव और इसके आसपास स्थित स्थलों पर बड़ी तादात में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा. हजारों की तादात में महिलाओं, पुरूषों सहित बच्चों ने पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर पिकनिक का लुत्फ उठाया.

पर्यटकों की भीड़ से गुलजार रहे पर्यटक स्थल

By

Published : Aug 4, 2019, 7:41 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में बारिश के मौसम में गुलजार रहने वाले पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की काफी भीड़ देखने को मिली. हजारों की तादात में महिलाओं, पुरूषों सहित बच्चों ने पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर पिकनिक का लुत्फ उठाया. विंध्यांचल की सुरम्य पहाड़ियों के बीच बसे नरसिंहगढ़ शहर की सुन्दरता बारिश के दिनों और अधिक बढ़ जाती है. यही कारण है कि इन दिनों पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की खासी आवाजाही बनी रहती है.

गुलजार रहे पर्यटक स्थल

इन स्थलों पर रही पर्यटकों की भीड़
नगर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल छोटा महादेव और इसके आसपास स्थित स्थलों पर बड़ी तादात में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा. खासकर गउघाटी, हाथी कुंड, मोती कुंड, खजूर पानी, चूर पानी, बच्चा कुंड, गुप्तेश्वर, नादिया पानी, पंचकुंड, कोदू पानी, बड़ा महादेव, हिंगलाज माता आदि पहाड़ी क्षेत्रों पर श्रद्धालु मौसम का मजा लेने पहुंचे. इन स्थलों पर मौजूद प्राचीन कुंडों और झरनों के बीच पर्यटकों ने घंटों मौज-मस्ती की.

श्याम जी, कोटरा, चिढ़ी खौ में भी पर्यटकों की उमड़ी भीड़
इसके अलावा नगर से करीब 10 किमी दूर चिढ़ी खो और 15 किमी दूर श्याम जी और कोटरा स्थित पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखी गई. पर्यटकों ने प्रसिद्ध हाजीअली दरगाह, सोलह खंब, करोटिया माताजी, प्रसिद्ध श्याम जी मंदिर, श्वेतधार आदि जगहों पर भ्रमण कर पिकनिक का लुत्फ उठाया.

प्रशासन ने व्यवस्थाएं की सुनिश्चित
रविवार और सावन सोमवार को पर्यटकों और श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है. ऐसे में रविवार को छोटा महादेव, बड़ा महादेव क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई. भीड़ को देखते हुए पहाड़ी के नीचे बलवटपुरा क्षेत्र में ही पार्किंग के इंतजाम किए गए. वहीं प्रमुख पर्यटक स्थलों और चौराहो पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई. सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पर्यटक स्थलों का भ्रमण करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details