राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में बारिश के मौसम में गुलजार रहने वाले पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की काफी भीड़ देखने को मिली. हजारों की तादात में महिलाओं, पुरूषों सहित बच्चों ने पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर पिकनिक का लुत्फ उठाया. विंध्यांचल की सुरम्य पहाड़ियों के बीच बसे नरसिंहगढ़ शहर की सुन्दरता बारिश के दिनों और अधिक बढ़ जाती है. यही कारण है कि इन दिनों पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की खासी आवाजाही बनी रहती है.
इन स्थलों पर रही पर्यटकों की भीड़
नगर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल छोटा महादेव और इसके आसपास स्थित स्थलों पर बड़ी तादात में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा. खासकर गउघाटी, हाथी कुंड, मोती कुंड, खजूर पानी, चूर पानी, बच्चा कुंड, गुप्तेश्वर, नादिया पानी, पंचकुंड, कोदू पानी, बड़ा महादेव, हिंगलाज माता आदि पहाड़ी क्षेत्रों पर श्रद्धालु मौसम का मजा लेने पहुंचे. इन स्थलों पर मौजूद प्राचीन कुंडों और झरनों के बीच पर्यटकों ने घंटों मौज-मस्ती की.