मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन : उपचुनाव को लेकर हुई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

लॉकडाउन में छूट मिलते ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता भी सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में रायसेन जिले की गैरतगंज में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में आगामी सांची विधानसभा में होने वाले उप चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई.

Social distancing was not followed in the meeting of Congress workers in Garratganj
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

By

Published : Jun 12, 2020, 10:49 PM IST

रायसेन। लॉकडाउन में छूट मिलते ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता भी सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में रायसेन जिले की गैरतगंज में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में आगामी सांची विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. इस बैठक में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

दरअसल, आगामी उपचुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. दोनों पार्टियां अपने-अपने कार्यकर्ताओं और वोटों को साधने में लगे हुए हैं. कांग्रेस और भाजपा के कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसी ही तस्वीरें सांची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज में देखने को मिल रही है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

दरअसल, रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक मृतुल्य जोशी, पूर्व मंत्री और सांची विधानसभा प्रभारी सुखदेव पांसे, प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, बरेली विधायक देवेंद्र पटेल, विदिशा विधायक शशांक भार्गव, गैरतगंज कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लालजी ठाकुर, देवनगर ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details