मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कूली बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती - rajgarh

नरसिंहगढ़ में बुधवार को तेज रफ्तार स्कूली वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

तेज रफ्तार स्कूली बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Oct 16, 2019, 7:56 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ के समीप कुदाली रोड पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार एक स्कूल बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं तेज रफ्तार के चलते स्कूल वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि स्कूली बच्चों को चोट नहीं आई है.

तेज रफ्तार स्कूली बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

बता दें कि घटना के वक्त स्कूली वाहन में 17 बच्चे सवार थे. चश्मदीदों के मुताबिक ड्राइवर तेज रफ्तार से बस दौड़ा रहा था, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल मेहताब में भर्ती कराया गया है, लेकिन हालात गंभीर होने के चलते उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है.

हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से स्कूलू बच्चों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details