राजगढ़। जिले केकुरावर क्षेत्र में दोपहर से हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लसूडिया गांव के पास लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं. वहीं शनिवार होने की वजह से काकरिया देव मंदिर पर बड़ी तादाद में लोग दर्शन करने जाते हैं, जिसके चलते दोनों तरफ लगभग 500 लोग फंसे गए.
भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं लोग
राजगढ़ के कुरावर क्षेत्र में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है. लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे है, जिससे हादसे का डर बना हुआ है.
भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर
दरअसल जिले के ग्राम लसूडिया रामनाथ के मार्ग में नाले की पुलिया नीचे होने के कारण बारिश के चलते जल्दी उफान आ जाता है. इस रास्ते से 10 से 12 गांव के लोग आवाजाही करते हैं. वहीं पहले भी 2 लोग नाले में बह गए थे, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ उन्हें बचा लिया गया था.