मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारी का दर्द: तीन साल से भर्ती नहीं निकली, उम्र निकल रही है, फिर कोरोना आ गया...इसलिए जान दे रहा हूं - बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या

नरसिंहगढ़ तहसील के रहने वाले युवक ने पिथमपुर में आत्महत्या कर ली. युवक ने मरने से पहले पत्र और वीडियो के जरिए अपनी दांसता सुनाई. युवक आर्मी के लिए 3 साल से तैयारी कर रहा था. कोरोना काल में भर्ती नहीं होने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी लिखकर आत्महत्या की.

suicide case
सुसाइड केस

By

Published : Jul 17, 2021, 11:36 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 7:01 AM IST

राजगढ़।जिले के शेहदखेड़ी के कुंदन नाम के युवक ने 10 जुलाई को धार के पीथमपुर में आत्महत्या की थी. कुंदन ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा और वीडियो भी बनाया. कुंदन द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियों में युवक ने बताया कि वह दो साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. लेकिन कोरोना काल में दो साल से सेना में भर्ती नहीं निकली. इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली.

सुसाइड केस

युवक ने सुसाइड नोट में यह लिखा

युवक ने सुसाइड नोट में मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि आप जल्द ही विद्यार्थी के लिए स्कूल खोलें. आपसे निवेदन है कि हम नवयुवकों को रोजगार दें. आज में फांसी लगा रहा हूं. दो साल से आर्मी की भर्ती भी नहीं खुली है और मेरी उम्र भी निकल गई है. मैं तीन साल से उज्जैन में आर्मी की तैयारी कर रहा था.

कुंदन का सुसाइड नोट

मेरी उम्र हो जाने के कारण अब मैं भर्ती नहीं दे सकता हूं. मेरे जैसे बहुत विद्यार्थी हैं, जो फांसी लगाएंगे. अत: आर्मी चीफ को भी बोल रहा हूं कि जल्दी भर्ती निकालें. मैं आज विद्यार्थियों के लिए फांसी लगा रहा हूं. मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे मरने के बाद मेरा पोस्टमॉर्टम न करें. मेरे घरवालों को और मुख्यमंत्री जी को मेरे खत दें. मैं पुलिस से भी निवेदन करता हूं कि आप मुझे मेरे घर तक पहुंचा दें.

कुत्ते को बांधने वाली रस्सी से डॉक्टर ने लगाई फांसी, जेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में थे पदस्थ

वीडियो में युवक ने सुशांत सिंह राजपुत का किया जिक्र

मरने से पहले कुंदन ने जो वीडियो बनाया उसमें उसने कहा कि 'गुडबाय दोस्तों, मुख्यमंत्री जी. मेरा आपसे निवेदन है कि स्टूडेंट को रोजगार दें. बेरोजगारी की वजह से मैं आज फांसी लगा रहा हूं. सुशांत सिंह राजपूत के जैसे ...'

5 दिन पहले शुरू की थी जॉब

5 जुलाई को ही वह इंदौर के पीथमपुर में एक फैक्ट्री में नौकरी के लिए गया था. वहां 5 दिन काम करने के बाद 10 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Last Updated : Jul 18, 2021, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details